Kullu News: अब नई शर्तों के साथ होगी व्यावसायिक परिसर में बनी 29 दुकानों की नीलामी

कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा व्यावसायिक परिसर में नीलामी के बाद कारोबारियों की ओर से छोड़ी गई 29 दुकानों के आवंटन के लिए एक बार फिर से नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस बार जिला प्रशासन और नगर परिषद ने पिछली बार हुई नीलामी से सबक लेते हुए व्यापारियों के लिए और शर्तें लगाई हैं। नीलामी के दौरान बोलीदाता व्यापारी जब दुकान लेगा तो उसी दौरान उसे 50 हजार रुपये नकद जमा करने होंगे। अगर व्यापारी 50 हजार रुपये जमा नहीं करता है तो उसकी दुकान की बोली रद्द मानी जाएगी और उस दुकान की उसी दिन फिर से नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। लिहाजा इस परिसर की इन दुकानों के लिए व्यापारियों से 5 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। इन दुकानों के लिए 7 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया होगी जिसके माध्यम से एक बार फिर से इन दुकानों को नीलाम किया जाएगा। ऐसे में इन दुकानों की नीलामी के लिए एक बार फिर शहर के व्यापारी जुटेंगे। अब देखना है कि इस बार इन दुकानों की बोली कितने में लगती है और यह बोली प्रशासन और नगर परिषद के लिए कितना धन जुटाने का काम करेगी। पिछली नीलामी से लिया सबकजिस तरह से इस नए व्यावसायिक परिसर में दुकान अपने नाम करने के लिए शहर के नामी दुकानदारों ने भी सामर्थ्य से अधिक बोली लगाई और उसके बाद व्यापारियों ने न पैसे जमा किए और न ही इकरारनामा किया, उससे प्रशासन और नगर परिषद को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि व्यापारियों द्वारा नीलामी के दौरान जमा किए सिक्योरिटी मनी के रूप में नगर परिषद और जिला प्रशासन को मात्र 3 लाख रुपये जरूर मिले हैं लेकिन इन दुकानों की तीन से चार महीने किराये के रूप में मिलने वाली राशि न आने से 45 से 50 लाख का नुकसान झेलना पड़ा है जो अभी 75 लाख रुपये तक बढ़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा व्यावसायिक परिसर में शेष 29 दुकानों के लिए नीलामी प्रक्रिया फिर से अमल में लाई जा रही है। जिसमें 5 नवंबर तक व्यापारियों से आवेदन मांगे गए हैं। उसके बाद 7 नवंबर को इनके लिए नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ताकि इन दुकानों को व्यापारियों के लिए आवंटित किया जा सके। -चंदन प्रेमी, उपाध्यक्ष, नगर परिषद कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अब नई शर्तों के साथ होगी व्यावसायिक परिसर में बनी 29 दुकानों की नीलामी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar