UP: नाैसिखिए कर रहे अल्ट्रासाउंड, कमर में दर्द पर किडनी में पथरी की दे दी रिपोर्ट; इलाज प्रभावित
बिहार से सटे बैरिया तहसील में दो सीएचसी व 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर तहसील क्षेत्र के चार लाख लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। उसके बावजूद किसी भी सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। जबकि अस्पतालों के इर्द-गिर्द 21 से अधिक अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं। विभाग में दो का पंजीयन है। अधिकतर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अप्रशिक्षित कर्मचारी मरीजों की जांच करते हैं। अल्ट्रासाउंड केंद्र रोगियों को जांच करने के बाद रिपोर्ट बिना सोनोलॉजिस्ट व रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर के देते हैं। कमर दर्द के मरीज को किडनी की शिकायत की रिपोर्ट थमा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभागीय की मिलीभगत कहे या लापरवाही जिम्मेदार सबकुछ देखने व जानने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं। यहीं कारण है कि क्षेत्र में मानक को दर किनार कर अल्ट्रासाउंड केंद्र धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 00:41 IST
UP: नाैसिखिए कर रहे अल्ट्रासाउंड, कमर में दर्द पर किडनी में पथरी की दे दी रिपोर्ट; इलाज प्रभावित #CityStates #Ballia #Varanasi #Ultrasound #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar
