Farrukhabad News: शिकायतों का सही निस्तारण न करने पर सात अधिकारियों को नोटिस

फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की शिकायताें के निस्तारण की समीक्षा की। शिकायतकर्ता से बात किए बिना ही निस्तारण करने में जिलाधिकारी ने सात अधिकारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में साक्ष्य के रूप में आवेदक से संपर्क व स्थलीय निरीक्षण करें। शिकायतकर्ता के न मिलने पर उसके दो पड़ोसी गवाह आदि साक्ष्य के साथ आख्या अपलोड की जाए।जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता से बिना बात किए मामला निस्तारित करने में सीडीपीओ राजेपुर, अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण व विद्युत, एआर कोऑपरेटिव, सीएमओ व बरौन सीएचसी प्रभारी, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सबसे पहले आईजीआरएस चेक करें। शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात कर अपनी निगरानी में निस्तारण कराएं। डिफाल्टर होने से पांच दिन पहले गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करें।उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से शिकायत डिफाल्टर हाेगी या जिले की रैंकिंग खराब होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीडीओ विनोद कुमार गौड़, डीडीओ श्याम कुमार तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: शिकायतों का सही निस्तारण न करने पर सात अधिकारियों को नोटिस #NoticesIssuedToSevenOfficialsForNotProperlyResolvingComplaints #SubahSamachar