Mandi News: जोगिंद्रनगर में प्लास्टिक का कचरा जलाने वालों को नोटिस होंगे जारी

जोगिंद्रनगर (मंडी)। नगर परिषद जोगिंद्रनगर में प्लास्टिक कचरा जलाने वालों को नोटिस जारी कर पांच हजार जुर्माना वसूलने के नगर परिषद ने आदेश दिए हैं। इनके बाद शहर का वातावरण दूषित करने वालों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को सफाई निरीक्षक की अगुवाई में गठित नगर परिषद की टीम ने शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर प्लास्टिक कचरे को आग के हवाले करने वालों की शिनाख्त करने के लिए कई जगह पर दबिश दी। वहीं शहर की जिस जगह में खुलेआम कचरा आग के हवाले किया जा रहा था, उसे भी साफ-सुथरा कर आसपास के लोगों को गंदगी ना फैलाने की हिदायत देकर कार्रवाई की जा रही है। शहरी क्षेत्र में कभी रात के अंधेरे और दिन के उजाले में भी कचरा धू-धू कर जलाने का यह मामला अमर उजाला ने दो जनवरी के अंक में प्राथमिकता से उठाया था। समाचार प्रकाशित होने के महज कुछ ही घंटों में नगर परिषद ने सख्त कार्रवाई करते हुए खुले में कचरा जलाने और गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर परिषद की अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति ने कहा कि पहले नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। इसके बाद दोषी से पांच हजार जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि शहरी क्षेत्र में कचरा जलाने वालों पर नगर परिषद की ढिली कार्रवाई से शहर का वातावरण दूषित हो रहा था। पर्यावरण प्रदूषण विभाग भी इस समस्या के समाधान पर अनजान है। सोमवार को नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा शहर के बस अड्डा मार्ग को साफ किया गया। सफाई निरीक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते की नालियाें को भी साफ किया जाएगा। कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता पर दाग लगाने वालों लापरवाह उपभोक्ता को नोटिस जारी करने प्रक्रिया पूरी कर एनजीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जोगिंद्रनगर में प्लास्टिक का कचरा जलाने वालों को नोटिस होंगे जारी #Mandi #MandiNews #Plastic #PlasticWaste #SubahSamachar