Hamirpur (Himachal) News: चार बार नोटिस भेजा, फिर भी नगर निगम को नहीं मिला रैन बसेरा

हमीरपुर। चार बार नोटिस देने के बाद भी नगर निगम हमीरपुर को रैन बसेरा नहीं मिला पाया है। कोरोना कॉल में डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने नगर निगम से अस्थायी तौर पर भवन को लिया गया था ताकि भवन में बच्चों की ओपीडी चलाई जा सके। अब पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन को खाली नहीं किया गया है। ऐसे में निगम को भवन के अभाव में कार्य करवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो मंजिला रैन बसेरा का निर्माण नगर निगम हमीरपुर की ओर से मुख्यत: बेसहारा लोगों को आवास देने के लिए किया था ताकि 11 वार्डों में सड़कों पर रहने वाले लोगों को छत प्रदान की जा सके लेकिन अभी तक भवन खाली नहीं हुआ है।भवन खाली करने के लिए नगर निगम की ओर से चार बार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नोटिस भेजे गए हैं ताकि भवन का प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा सके। नोटिसों के बाद भी भवन को खाली करने के संबंध में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे नगर निगम के कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के साथ लगते रैन बसेरा में शिशु ओपीडी चलाई जा रही है। दो मंजिला भवन के प्रथम तल पर वार्ड जबकि ऊपरी मंजिल पर चिकित्सक बच्चों की जांच के लिए बैठते हैं। रैन बसेरा को खाली करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चार बार नोटिस भेजे गए हैं ताकि भवन का प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा सके लेकिन अभी तक भवन खाली नहीं हो पाया है।-राहुल चौहान, आयुक्त नगर निगम हमीरपुरजोलसप्पड़ में नए मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होते ही रैन बसेरा को खाली कर दिया जाएगा ताकि नगर निगम कार्य प्रभावित न हो।-डॉ. रमेश भारती, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: चार बार नोटिस भेजा, फिर भी नगर निगम को नहीं मिला रैन बसेरा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar