Noida News: आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स की 10 कंपनियों को नोटिस

प्लॉट आवंटन व सरकार से सब्सिडी लेने के बाद भी इकाई शुरू करने में कर रहे देरीमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। प्राधिकरण ने आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स की 10 कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में प्लॉट आवंटन के बावजूद तय समय में इकाई संचालित न करने या काम शुरू करने में देरी पर जवाब मांगा गया है। इनमें से अधिकतर कंपनियां वे हैं जिन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी गई है। कुछ कंपनियों की तरफ से प्राधिकरण को जवाब भेज भी दिया गया ह। उन्होंने कंपनियों ने कहीं पर प्लॉट पर कब्जा मिलने में देरी, कहीं रास्ता तो कहीं पर निर्माण की योजना में बदलाव की जानकारी दी है। दरअसल, हाल ही में शासन स्तर से सब्सिडी लेने वाली कंपनियों की प्रगति की समीक्षा हुई थी। इसमें प्राधिकरण से मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी ली गई थी। साथ ही देरी करने वाली कंपनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स की 10 कंपनियों को नोटिस #NoticeTo10ITAndElectronicsCompanies #SubahSamachar