Mandi News: सुंदनगर नगर परिषद के ईओ को थमाया नोटिस
मंडी। नगर परिषद सुंदरनगर के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चांदपुर स्थित डंपिंग साइट पर जल, पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के प्रावधानों की पालना न करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है। बोर्ड की ओर से जारी अंतिम नोटिस में अधिकारी को अब दो सप्ताह का अल्टीमेटम जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने 20 सितंबर को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम की पालना का पता लगाने के लिए चांदपुर स्थित डंपिंग साइट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वहां पर बड़े पैमाने पर नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ प्रसंस्करण स्थल की सीमा पर भारी मात्रा में मिश्रित अपशिष्ट पड़ा हुआ पाया था। अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। दैनिक अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिए स्थापित संयंत्र और मशीनरी यानी ट्रामेल्स और जैविक अपशिष्ट खाद मशीन निष्क्रिय पाई गई। इस कारण वहां रोजाना पहुंच रहे कूड़े कचरे में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा स्थल पर लीचेट संग्रहण टैंक और उपचार सुविधा न होने से लीचेट पूरे परिसर में फैला हुआ पाया गया था। साइट परिसर में आवारा पशु (सुअर) और अन्य जानवर देखे गए। संयंत्र के आसपास दुर्गंध को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था या प्रावधान तक नहीं पाया गया। साइट पर कार्य करने वाले मजदूरों को वर्दी, फ्लोरोसेंट जैकेट, हाथ के दस्ताने, रेनकोट, उपयुक्त फुटवियर और मास्क तक की उचित सुविधा का अभाव पाया गया। उस दौरान नगर परिषद को नोटिस जारी कर खामियों को दूर करने के लिए पीसीबी की ओर से नोटिस जारी किया गया था। 10 अक्तूबर को नगर परिषद की ओर से दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। पीसीबी की टीम ने 24 अक्तूबर को दोबारा निरीक्षण करने के बाद नगर परिषद को अब नोटिस जारी कर दो सप्ताह का समय दिया है। .नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दो सप्ताह के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। मांगी गई जानकारी प्रदान करने में विफल रहने, दो सप्ताह की अवधि के भीतर असंतोषजनक निपटान प्रतिक्रिया की स्थिति में उचित नियामक कार्रवाई या कानूनी कार्रवाई या दोनों शुरू की जाएंगी। -विनय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, एचपीएसपीसीबी क्षेत्रीय कार्यालय मंडी000
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 23:20 IST
Mandi News: सुंदनगर नगर परिषद के ईओ को थमाया नोटिस #NoticeServedToEOOfSundernagarMunicipalCouncil #SubahSamachar
