UP News: चंदौली में अपराधी के खिलाफ एक्शन, न्यायालय के आदेश पर घर पर नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त आर्यन यादव उर्फ गोलू पुत्र मुकेश यादव उर्फ मिंटू के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को उसके घर सहित गांव के प्रमुख स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया और मुनादी कराई गई। क्या है पूरा मामला जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। नामजद अभियुक्त आर्यन यादव घटना के बाद से ही पुलिस गिरफ्त से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जाने के बावजूद वह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियुक्त के लगातार गैरहाजिर रहने पर न्यायालय ने आदेशिका जारी की। आदेश के अनुपालन में कोतवाल संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ फत्तेपुर कला पहुंचे और अभियुक्त के निजी आवास सहित गांव के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कराया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विधि अनुसार डुगडुगी पिटवाकर मुनादी भी कराई गई, ताकि ग्रामीणों को न्यायालय के आदेश की जानकारी हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 12:22 IST
UP News: चंदौली में अपराधी के खिलाफ एक्शन, न्यायालय के आदेश पर घर पर नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ChandauliLatestNews #CrimeNews #SubahSamachar
