Una News: 25 लाख धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्तों को नोटिस जारी

मामले की जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। एसबीआई गगरेट शाखा से जुड़े 25 लाख के कार्यशील पूंजी ऋण में कथित धोखाधड़ी और फंड डायवर्जन के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ा दी है। संलिप्त अभियुक्तों को नोटिस जारी कर थाना गगरेट तलब किया गया है। मामला बैंक प्रबंधक रवि अरोड़ा की शिकायत पर दर्ज किया गया था। माननीय न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अभियुक्तों में नरेश कुमारी, उनकी पत्नी भरतेंदु ठाकुर तथा लोअर भटेहरा, जिला ऊना स्थित प्रोपराइटर गिरिक ट्रेडिंग कंपनी शामिल हैं। शिकायत के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2021 में किराना व्यवसाय के लिए 25 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट के लिए आवेदन किया था। बैंक ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 29 सितंबर 2021 को ऋण स्वीकृत कर दिया। जांच में पाया गया कि ऋण केवल व्यवसाय संचालन और स्टॉक की खरीद के लिए लिया जाना था, लेकिन राशि का उपयोग अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया।बैंक द्वारा किए गए लगातार निरीक्षण में व्यवसाय सक्रिय नहीं पाया गया और बाद में खाता एनपीए घोषित कर दिया गया। बैंक ने 20 दिसंबर 2023 को आरोपी को शो-कॉज नोटिस जारी किया। आरोपी ने 20 जनवरी 2024 को उत्तर भेजा, जिसमें व्यवसाय स्थानांतरण और पारिवारिक कारण बताए गए। जांच में यह भी सामने आया कि व्यवसाय कहीं भी सक्रिय नहीं था।बैंक प्रबंधक की शिकायत में आरोप है कि आरोपी ने जानबूझकर बैंक फंड का दुरुपयोग किया और सार्वजनिक धन को खतरे में डाला। बैंक ने पहले स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का रुख किया।अदालत के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और जांच के परिणामों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 25 लाख धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्तों को नोटिस जारी #NoticeIssuedToAccusedInRs25LakhFraudCase #SubahSamachar