Jind News: करेला गांव में फाइनेंस कंपनी का लोन न भरना मकान मालिक को पड़ा भारी
जुलाना। करेला गांव में बैंक का लोन नहीं भरने पर बैंक की ओर से प्रशासन के साथ मिलकर मकान को ताला लगाया गया। घर को ताला लगाने गए पुलिस व प्रशासन को ग्रामीणों ने ताला लगाने से रोका। ग्रामीणों की ओर से हंगामा किया गया, लेकिन प्रशासन के सामने ग्रामीणों की नहीं चली। ग्रामीणों ने कहा कि लोन की पूरी किस्त भर दी गई है। इसके बावजूद भी धोखा कर फाइनेंस कंपनी ने उनके घर पर ताला जड़ा है। कंपनी के मैनेजर राहुल ने बताया कि गांव करेला में जुनेजा पत्नी साहिल ने उनकी इंडिया सेंट्रल फाइनेंस कंपनी हिसार से करीब सात लाख 43 हजार हाउस लोन लिया हुआ था, जो जुनेजा की ओर से हाउस लोन की किस्त नहीं भरने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार शालिनी लाठर की देखरेख मे सेंट्रल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की ओर से मकान पर कब्जा कार्रवाई करके मकान को सील किया गया है। कंपनी के मैनेजर राहुल ने बताया कि करेला गांव निवासी महिला जुनेजा ने बैंक से लोन लिया गया था, जिस पर बुधवार को कब्जा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की निर्देश के अनुसार उनके मकान पर कब्जा कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि लोन से संबंधित इनको पहले भी तीन बार नोटिस दिए जा चुके थे।----------करेला गांव में बुधवार को एक मकान की कब्जा करवाई थी। यहां कुछ लोगों की विरोध भी किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन की मदद से शांतिपूर्वक तरीके से मकान को सील किया गया है। -शालिनी लाठर, तहसीलदार 27जेएनडी28-करेला गांव में मकान पर कब्जा कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को समझाते हुए पुलिसकर्मी। स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:48 IST
Jind News: करेला गांव में फाइनेंस कंपनी का लोन न भरना मकान मालिक को पड़ा भारी #News #SubahSamachar