North Zone Inter University Cricket: टूर्नामेंट समापन आज,फाइनल एएमयू-जामिया के बीच
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में चल रहे नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) को चार रन से हरा दिया। 4 दिसंबर को एएमयू और जामिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 3 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के पवेलियन मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में जामिया मिलिया इस्लामिया ने 30 ओवर के मैच में सात विकेट पर 210 रन बनाए। पहला विकेट 54 रन के स्कोर पर गिरा। डीयू की कसी गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। तेजी से रन बटोरने के प्रयास में विकेट भी गिरते रहे। डीयू के जसमीत ने किफायदी गेंदबाजी की। चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में उतरी डीयू ने भी ठोस शुरुआत दी। डीयू के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर तक मैच पर पकड़ बनाए रखी। अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। आर्यन और प्रिंस के आउट होते ही जीत भी हाथ से निकल गई। अली समीर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी और एआईयू के पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार, जामिया के प्रो. नफीस अहमद ने प्रदान किया। इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीम के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रो. जमीर उल्लाह खान, प्रो. वासिफ खान, प्रो. शमीम, डाॅ. फैसल शेरवानी, अनीसुर्रहमान खान, मजहर उल कमर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 13:53 IST
North Zone Inter University Cricket: टूर्नामेंट समापन आज,फाइनल एएमयू-जामिया के बीच #CityStates #Aligarh #NorthZoneInterUniversityCricketTournament202 #Final #AligarhMuslimUniversity #JamiaMilliaIslamia #AligarhNews #AmuNews #SubahSamachar
