Bihar News: बारिश से हाहाकार, मुजफ्फरपुर स्टेशन डूबा, शिवहर में फसल बर्बाद, आरा में नाले बने आफत

मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर की स्थिति बदतर हो गई है। स्टेशन रोड, रामबाग, चकबसू, ब्रह्मपुरा, इमली चट्टी रोड, बस स्टैंड और गन्नीपुर इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर भी पानी जमा हो गया है, जिससे ट्रेन परिचालन पर आंशिक असर पड़ा है। यात्रियों को स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म तक भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, नगर निगम के जलनिकासी के इंतजामों पर फिर सवाल उठने लगे हैं। मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बारिश होने से मुजफ्फरपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। यह घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा और मनिका चौक के पास हुई। पेड़ गिरने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वहीं जिले के कई इलाकों में लगातार बारिश से जलजमाव कई फीट तक हो गया है, जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बारिश से हाहाकार, मुजफ्फरपुर स्टेशन डूबा, शिवहर में फसल बर्बाद, आरा में नाले बने आफत #CityStates #Muzaffarpur #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar