Una News: मेरा भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रित किए नामांकन

जिला युवा अधिकारी बोले, 18 मई तक कर सकते हैं आवेदननागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में ऑनलाइन पोर्टल पर करें पंजीकरणसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। मेरा भारत, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की प्रमुख पहल के तहत देशभर के युवाओं को माय भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कमार ने बताया कि इच्छुक युवा 18 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह अभियान युवाओं को राष्ट्रीय हित के लिए सशक्त बनाने और आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी एवं लचीला नागरिक स्वयंसेवी बल का निर्माण करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों तथा अन्य संकट के समय प्रशासन और समुदाय की सहायता कर सके। वर्तमान में देश में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समुदाय आधारित उत्तरदायी तंत्र की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बचाव एवं निकासी कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुनर्वास प्रयासों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हैं। मौजूदा स्वयंसेवकों एवं अन्य इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बनें और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में ऑनलाइन पोर्टल www.mybharat.gov.in पर पंजीकरण करें। यह पहल न केवल युवाओं को व्यावहारिक जीवन रक्षक प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि उनमें जिम्मेदारी, अनुशासन एवं देश सेवा की भावना को भी प्रबल करती है। उन्होंने बताया कि 18 से 40 आयु वर्ग के युवा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 8169656300 पर संपर्क कर सकते है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मेरा भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आमंत्रित किए नामांकन #NominationsInvitedForMeraBharatCivilDefenceVolunteer #SubahSamachar