Yuvraj Death: 'फोन नहीं, हेडलाइट की थी रोशनी, बचाव के लिए था 30 मिनट का समय'; अफसरों के अजब दावों से नया मोड़

ग्रेटर नोएडा में युवराज की मौत मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने अधिकारियों ने अजब दावे किए हैं। तीन सदस्यीय जांच टीम को दिए गए बयान और जवाब में अधिकारियों ने कहा कि वीडियो में अंत तक दिख रही रोशनी मोबाइल टार्च की नहीं युवराज के कार की थी। यहीं नहीं कॉल डिटेल का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया युवराज को बचाने के लिए पौने दो घंटे नहीं बल्कि आधे घंटे से भी कम का समय मिला था। वहीं युवराज के पिता और हादसे के चश्मदीदों ने अब तक बचाव के लिए पौने दो घंटे और मोबाइल टार्च जलाकर मदद मांगने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 11:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yuvraj Death: 'फोन नहीं, हेडलाइट की थी रोशनी, बचाव के लिए था 30 मिनट का समय'; अफसरों के अजब दावों से नया मोड़ #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaAccident #SubahSamachar