युवराज की मौत: 'पूछे एक जैसे सवाल..', बयानों का अंतर अफसरों पर पड़ सकता है भारी; कार्रवाई के दायरे में कौन-कौन
शासन की ओर से गठित एसआईटी की टीम ने दो दिन में तकरीबन 150 लोगों ने बयान दर्ज किए। इनमें घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद, पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और चश्मदीदों के बयान में काफी अंतर दिखा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम पर हुई कार्रवाई के बाद अब अफसरों और कर्मचारियों की बारी है। सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में लगातार चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। युवराज की जान न बचा पाने से व्यवस्था की खूब फजीहत हुई थी। इसके बाद युवराज की छवि धूमिल करने की कोशिश ने रही सही कसर पूरी कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 14:26 IST
युवराज की मौत: 'पूछे एक जैसे सवाल..', बयानों का अंतर अफसरों पर पड़ सकता है भारी; कार्रवाई के दायरे में कौन-कौन #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaAccident #SubahSamachar
