Noida News: देशभर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा

गाजियाबाद पहला और हापुड़ रहा देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। दिवाली से पहले ही शहर की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है ऐसे में रविवार को 329 एक्यूआई के साथ नोएडा देश का और एनसीआर का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, 333 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर 306 एक्यूआई के साथ हापुड़ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।इसके साथ ही नोएडा के कई सेक्टरों में वायु प्रदूषण रेड जोन में रहा। इसमें सबसे अधिक प्रदूषित सेक्टर-125, 116 और सेक्टर एक रहा। सेक्टर-125 का एक्यूआई 362, सेक्टर-116 का एक्यूआई 363 और सेक्टर एक का एक्यूआई 333 दर्ज किया गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से शहर में ग्रीन पटाखे ही जलाने के निर्देश हैं इसके बाद भी अवैध रूप से अन्य पटाखे बिक रहे हैं। इन पटाखों से प्रदूषण स्तर बढ़ता है। रेड जोन में दर्ज हो रही शहर की हवा की वजह से पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। जिन मरीजों को सांस और अस्थमा की समस्या है उनको ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में डॉक्टर विशेष सलाह दे रहे हैं कि दिवाली के दौरान मास्क से ही खुद का बचाव संभव है। देश के सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद 333नोएडा 329हापुड़ 306बल्लभगढ़ 305________ एनसीआर के प्रदूषित शहर गाजियाबाद 333नोएडा 329दिल्ली 296ग्रेटर नोएडा 287गुरुग्राम 245फरीदाबाद 125

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: देशभर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा #NoidaIsTheSecondMostPollutedCityInTheCountry #SubahSamachar