Noida: फ्रेट कॉरिडोर पर आज पहली बार ग्रेनो से होकर मुंबई जाएगी मालगाड़ी, फरीदाबाद तक 52 किमी का रूट तैयार

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के वेस्टर्न कॉरिडोर पर शनिवार को पहली बार मालगाड़ी दौडेंगी। मालगाड़ी ग्रेटर नोएडा के बीच से होकर गुजरेगी। ट्रायल सफल होने के बाद कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि फिलहाल कॉरिडोर फरीदाबाद के पृथला तक तैयार है। उसके बाद भारतीय रेलवे की लाइन से मालगाड़ी मुंबई रवाना होगी। मुंबई से ग्रेटर नोएडा के दादरी तक डीएफसीसी का वेस्टर्न कॉरिडोर बन रहा है। ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के पृथला के बीच करीब 52 किमी का हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन से ट्रायल भी हो चुका है। अब शनिवार को डीएफसीसी पहली बार मालगाड़ी से कॉरिडोर की लाइन का ट्रायल करेगा। तिलपता स्थित कंटेनर डिपो से मालगाड़ी कंटेनर लेकर वेस्टर्न कॉरिडोर पर आएगी। वहां से फरीदाबाद के पृथला तक कॉरिडोर पर नॉनस्टाप जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida: फ्रेट कॉरिडोर पर आज पहली बार ग्रेनो से होकर मुंबई जाएगी मालगाड़ी, फरीदाबाद तक 52 किमी का रूट तैयार #CityStates #DelhiNcr #Noida #DedicatedFreightCorridor #UpNews #IndianRailways #SubahSamachar