बदहाली: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा बच्चों का टीकाकरण, हेल्थ एटीएम से हुई सिर्फ दो जांच

नोएडा के होशियारपुर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। महिलाएं नंबर आने पर मोबाइल टॉर्च जलाकर कर्मचारी के पास खड़ी रहती हैं, तब बच्चे को टीका लग पाता है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। महिला कर्मचारी ने बताया कि बिजली नहीं होने से दिक्कत हो रही है। केंद्र में इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा यहां हेल्थ एटीएम की तापमान जांचने की मशीन भी काम नहीं कर रही है। यही नहीं, पिछले एक साल से आरओ तक खराब पड़ा हुआ है। मरीजों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। केंद्र की इंचार्ज डॉ. वंदना कमल ने बताया कि यहां इन्वर्टर नहीं लगा है, इस वजह से बिजली जाने पर दिक्कत होती है। इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी गई है। दोपहर 12:30 बजे तक सिर्फ दो जांच ममूरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 12:30 बजे तक हेल्थ एटीएम से सिर्फ दो लोगों की ही जांच की गई। एक का ब्लड प्रेशर और दूसरे मरीज का हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इसके अलावा जिन मरीजों को टेस्ट कराने की जरूरत हो रही थी उनको जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था। वहीं, पर्ची काउंटर पर देर से पर्ची बनाने पर एक मरीज की कर्मचारी से झगड़ा हो गया। मरीज ने बताया कि स्टाफ जानबूझकर पर्ची बनाने में देरी कर रही हैं। वहीं, सेक्टर-22 के अर्बन हेल्थ सेंटर पर भी हेल्थ एटीएम आया है, लेकिन अब तक इसकी पैकिंग ही नहीं खोली गई है, जबकि अन्य सेंटरों में हेल्थ एटीएम से जांच तक शुरू हो गई है। स्टाफ का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी मशीन को इंस्टॉल करने आएंगे। इसके बाद ही सुविधा शुरू की जा सकेगी। बच्चे का टीकाकरण करने आई हूं, लेकिन लाइट नहीं आ रही है। मोबाइल टॉर्च में बच्चे को टीका लगाया गया है। अंधेरे में टीकाकरण कराते हुए डर भी लगता है। - कविता, होशियारपुर यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं है। कम से कम गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को तो ध्यान में रखना ही चाहिए। यहां पर दवाइयों की अक्सर कमी रहती है। - सुनीता, होशियारपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 10:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदहाली: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा बच्चों का टीकाकरण, हेल्थ एटीएम से हुई सिर्फ दो जांच #CityStates #Noida #Vaccination #UrbanHealthCenter #SubahSamachar