Noida News: शत्रु संपत्ति पर नोएडा प्राधिकरण ने किया भूखंडों का आवंटन

फोटो:शत्रु संपत्ति पर नोएडा प्राधिकरण ने किया भूखंडों का आवंटन- हाजीपुर में आवंटित किए गए प्लॉट, सर्वे में मिली जानकारी, कस्टोडियन लेगा फैसला- शाहबेरी गांव में भी शत्रु संपत्ति की जमीन पर खड़ी कर दी गई अवैध इमारतें नवीन कुमारग्रेटर नोएडा। हाजीपुर गांव में शत्रु संपत्ति की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों का आवंटन कर दिया। आवंटन से पहले कस्टोडियन से इसकी अनुमति नहीं ली गई। शत्रु संपत्ति के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में पता चला है कि कुछ जमीन पर प्राधिकरण की ओर से बगीचा भी बनाया गया। अब कस्टोडियन जमीन के संबंध में फैसला लेगा। वहीं शाहबेरी गांव में भी शत्रु संपत्ति की ज्यादातर जमीन पर अवैध इमारतें खड़ी कर दी गईं। जिला प्रशासन यहां जमीन की देखभाल नहीं कर सका। हालांकि यहां की कुछ जमीन के वाद अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं। केंद्र सरकार शत्रु संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रही है। उससे पहले शत्रु संपत्तियों का सर्वे कराकर डाटा जुटाया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गौतमबुद्ध नगर से सर्वे का काम शुरू हुआ है। इसकी शुरुआत जिले की तहसील दादरी से हुई। यहां 16 से 18 जनवरी के बीच बरौला के आठ, हाजीपुर के चार और शाहबेरी के नौ खसरा नंबर की शत्रु संपत्तियों का सर्वे किया गया। बरौला में टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में पुलिस बल के साथ सर्वे को पूरा कराया गया। वहीं हाजीपुर गांव के चार खसरा की जमीन का सर्वे किया गया। प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि हाजीपुर की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण का कब्जा है। उस जमीन के कुछ हिस्से पर प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों का आवंटन कर दिया है। जबकि कुछ जमीन पर पेड़ लगाकर बगीचा बना दिया गया है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि जमीन के संबंध में कस्टोडियन फैसला लेगा। इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। अभी तक अन्य लोगों पर ही जमीन कब्जाने का आरोप लगता आ रहा है। उधर शाहबेरी गांव में शत्रु संपत्ति की करीब पांच हेक्टेयर जमीन है। वहां पर ज्यादातर जमीन पर अवैध बिल्डिंग कर दी गई हैं।जिले में नया नहीं है शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जाहाजीपुर में शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जे का मामला नया नहीं है। इससे पहले जेवर क्षेत्र के तिरथली गांव में शत्रु संपत्ति का मुआवजा उठाने का मामला सामने आ चुका है। मामले में कस्टोडियन के फर्जी पत्र लगातर जमीन बेच दी गई थी। शिकायत पर प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार कर कस्टोडियन को भेजी है। बरौला गांव में भी शत्रु संपत्ति की जमीन पर कई इमारतें खड़ी हैं। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने उन पर कार्रवाई की थी।पायलट प्रोजेक्ट के तहत तहसील के तीन गांव में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है। हाजीपुर गांव में पूरी जमीन पर कब्जा है। प्राधिकरण ने भी भूखंडों का आवंटन किया है। अब अन्य तहसील में सर्वे का काम किया जाएगा। - आलोक गुप्ता, एसडीएम दादरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शत्रु संपत्ति पर नोएडा प्राधिकरण ने किया भूखंडों का आवंटन #Noida #EnemyProperty #SubahSamachar