Noida Airport: स्थानीय फ्लाइट के बाद शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानें, जल्द मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंस

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, जल्द ही इसका उद्घाटन और कुछ दिन बाद डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होनी है। डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होने के लगभग एक माह बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू करने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होने के कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू करने की तैयारी है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जल्द ही नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) जल्द ही एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर सकता है। इसके बाद बस हवाई अड्डे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन का इंतजार है। डीजीसीए के लाइसेंस और उद्घाटन के बाद नियमानुसार डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होनी है। शुरुआत में चार मेट्रोपोलेटिन शहरों मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित 12 प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होनी है। इन उड़ानों की तिथि आते ही 15 से 20 दिन पहले टिकटों की बिक्री के लिए बुकिंग भी शुरू होगी। वहीं, लगभग 15 दिनों में देश के 35 प्रमुख शहरों के लिए भी डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होने के एक माह बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए एनआईए ने तैयारी शुरू कर दी है। इंडिगो, अकासा और एयर इंडिया से हुई बात डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के लिए एनआईए से अकासा, इंडिगो और एयर इंडिया कंपनियों ने संपर्क किया था। समझौते के अनुसार चरणबद्ध तरीके से इनकी उड़ाने 35 शहरों में शुरू हो सकेंगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कंपनियों ने संपर्क डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी विमानन कंपनियों ने एनआईए से संपर्क किया है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने पर एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस की कॉमर्शियल फ्लाइटों समेत अन्य देशों की फ्लाइट्स से यात्री जा सकेंगे। डोमेस्टिक कॉमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी विमानन कंपनियों ने एनआईए से संपर्क किया है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने पर एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस की कॉमर्शियल फ्लाइटों समेत अन्य देशों की फ्लाइट्स से यात्री जा सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 03:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida Airport: स्थानीय फ्लाइट के बाद शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानें, जल्द मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंस #CityStates #DelhiNcr #Noida #YamunaCity #NoidaAirport #CommercialFlights #SubahSamachar