Noida Airport: आज एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी, बाद में निजी अस्पताल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गौतमबुद्धनगर आएंगे। वह पहले जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद नोएडा में निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। बुधवार को पूरे दिन एनआईए, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सीएम दौरे की तैयारी करने में लगे रहे। एयरपोर्ट पर पहले वह टर्मिनल भवन पर किए गए कार्य का निरीक्षण करेंगे। करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री नोएडा में सेक्टर-50 स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। वहां सेक्टर-50 में निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इससे पहले 25 अक्तूबर को भी मुख्यमंत्री नोएडा एयरपोर्ट आए थे। इस दौरान निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने तेजी से काम पूरा करने के लिए कहा था। सिटी मजिस्ट्रेट दुर्गेश का कहना है कि मुख्यमंत्री के जिले में दो कार्यक्रम हैं। पीएम का रैली स्थल देखेंगे योगी समीक्षा बैठक के बाद योगी टर्मिनल भवन के सामने बने मैदान में होने वाली पीएम की रैली स्थल का जायजा लेंगे। उद्घाटन से पूर्व रैली स्थल की मिट्टी को समतल कर दिया गया है। उद्घाटन तिथि आने के बाद यहां पर स्टेज बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम दोपहर 12:45 : हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर 02:50 : हेलिकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे सीएम की फ्लीटका रिहर्सल पुलिस टीमों ने नोएडा हवाई अड्डे पर सीएम के दौरे के मद्देनजर हैलीपैड से एनआईए कार्यालय, एनआईए कार्यालय से रैली स्थल और वापस हेलीपैड तक चलने वाली फ्लीट का रिहर्सल किया। अधिकारियों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बुधवार को अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। समीक्षा बैठक के दौरान रखे जाने वाले बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार की गई है। सीएम ने पिछले दौरे के दौरान कई निर्देश दिए थे। जसे पूरा कराने में अधिकारी जुटे रहे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। - शैलेंद्र भाटिया, नोडल अधिकारी नोएडा हवाईअड्डा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कुछ देर के लिए होगा डायवर्जन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा-ग्रेनो दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे। सीएम दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती बृहस्पतिवार सुबह की जाएगी। कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच अल्प समय के लिए कुछ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। यह डायवर्जन चिल्ला, डीएनडी फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा जीरो प्वाइंट पर होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 06:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida Airport: आज एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी, बाद में निजी अस्पताल का लोकार्पण #CityStates #DelhiNcr #Noida #NoidaAirport #CmYogiNoida #SubahSamachar