Noida Airport: 30 नवंबर तक एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा, 24 को होगी संपूर्ण सुरक्षाओं की जांच
नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही दिसंबर में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के लिए कवायद तेज हो गई है। यूपी सरकार में अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन दीपक कुमार की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को रही उच्चस्तरीय बैठक में यह तय हो गया है कि 30 नवंबर तक एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। इसके लिए 24 नवंबर को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेफ्टी (बकास) संपूर्ण सेवाओं के लिए सुरक्षा जांच नोएडा एयरपोर्ट पर करेगा। कार्गो सेवा के लिए बकास पहले ही सर्टिफिकेट नोएडा एयरपोर्ट को दे चुका है। बृहस्पतिवार दोपहर में नोएडा एयरपोर्ट पर रही उच्चस्तरीय बैठक में यमुना प्राधिकरण के अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड-नायल, महानिदेशक नागरिक उड्डयन- डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और बकास के अधिकारी भी शामिल रहे। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य एयरपोर्ट के कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए तैयार होने के लिए जरूरी सभी बिंदुओं पर विमर्श करना था। इस दौरान कुछ मुद्दे उठे जिनका निस्तारण कर दिया गया है। डीजीसीए दो दिन से अपना ट्रायल कर ही रहा है। सुरक्षा से जुड़े जो उपकरण नए आए हैं। उनकी भी टेस्टिंग डीजीसीए और बकास की टीमें कर रही हैं। बैठक में यह तय किया गया कि बकास अपना ट्रायल 24 नवंबर को करेगा। यह ट्रायल सफल रहा तो डीजीसीए एक सप्ताह के अंदर एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर देगा। अपर मुख्य सचिव ने देखा एयरपोर्ट पर काम अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर काम और उद्घाटन की तैयारियां देखीं। इस दौरान वह डोमेटिस्क और इंटरनेशनल दोनों ही लाउंज पर गए। कार्गो सेवा के लिए भी बन रहे हब के बारे में उन्होंने जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि ऑपरेशन की तैयारियों को चेक करने के लिए लगातार मॉक ट्रायल किए जा रहे हैं। कैलिब्रेशन टेस्ट में पास हुआ एयरपोर्ट डीजीसीए ने 31 अक्तूबर और चार नवंबर को फ्लाइट कैलिब्रेशन टेस्ट किया था। इसके लिए विमान लैंडिंग और टेक ऑफ के अलावा रनवे पर लगे उपकरणों की जांच की थी। इस टेस्ट में एयरपोर्ट पास हो चुका है। धार्मिक स्थलों तक चलेंगी बसें यमुना सिटी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धार्मिक महत्व के स्थलों सहित नोएडा, ग्रेनो और गाजियाबाद तक एसीब बसें चलाएगा।बृहस्पतिवार को यूपीएसआरटीसी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन (एनआईए) के बीच इस बाबत करार हुआ। 15 दिसंबर से उड़ान शुरू होने के साथ-साथ इन रूटों पर बसें चलानेकी योजना है। इसके लिए रूट तय कर दिए गए हैं। हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी बस मार्गों के साथ क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत कर रहा है। यात्रियों को निर्बाध और विश्वसनीय यात्रा प्रदान करने के लिए एनआईए ने अब यूपीएसआरटीसी के साथ समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत हवाई अड्डे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और हाथरस जैसे प्रमुख सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह बस सेवाएं हवाई अड्डे पर इन जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 03:28 IST
Noida Airport: 30 नवंबर तक एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा, 24 को होगी संपूर्ण सुरक्षाओं की जांच #CityStates #DelhiNcr #Noida #NoidaAirport: #AerodromeLicense #SubahSamachar
