UP: 80 मिनट कार पर खड़े होकर टार्च जला बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवराज, मिन्नतें करते रहे बेबस पिता; बेटे की मौत

नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के समीप टी प्वाइंट के पास हुए हादसे के बाद मौके पर पुलिस और दकमकल कर्मियों को पहुंचने में 50 मिनट का वक्त लग गया। इस बीच युवराज पानी पर तैर रही कार के ऊपर खड़े होकर जान बचाने की गुहार लगाते रहे। दूर खड़े पिता राजकुमार मेहता के बार-बार मिन्नत करने के बावजूद मौके पर पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी युवराज को बचाने के लिए पानी में नहीं उतरे।  बचाव कार्य शुरू करने से इन्कार कर रहे कर्मियों ने कोहरे के बीच प्लॉट मे भरे ठंडे पानी और उसमे बने निर्माणाधीन कॉलम से टकराने के डर का हवाला दिया। वहीं, नॉलेज पार्क फायर स्टेशन से दमकल कर्मी भी छोटी और बड़ी क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन लगाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच रात 1:45 बजे युवराज कार सहित पानी के अंदर जा समाया।कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम आई।  लेकिन स्टीमर नहीं होने की वजह से बचाव कार्य के लिए इंतजार करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 80 मिनट कार पर खड़े होकर टार्च जला बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवराज, मिन्नतें करते रहे बेबस पिता; बेटे की मौत #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaAccident #SubahSamachar