UP: 'कैब चालक के हाथ जोड़े...घटनास्थल ढूंढने में लगे 40 मिनट'; पिता ने बताया युवराज दफ्तर से देर से क्यों आया?

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी युवराज की जिस गड्ढे में कार सहित डूबने से मौत हुई। वहां तीसरे दिन सोमवार को दोपहर में करीब एक बजे मीडिया और स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। सबकी जुबां एक ही सवाल था आखिर युवराज को किसने मारा नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही या कुछ और युवराज की मौत के दोषियों को सजा मिले। मौके पर मौजूद आशुतोष सिंह का गुस्सा साफ दिखा। उनका कहना है कि रात के समय यहां अंधेरा छा जाता है। अगर एक क्षण को भी आप चूके तो सीधे गड्ढे में होंगे। यह अकेला ऐसा जानलेवा स्पॉट नहीं है। ऐसे कई गड्ढे और बेसमेंट हैं। इनकी बैरिकेड तक करना जरूरी नहीं समझा गया है। बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर ही ऐसा एक और गड्ढा वाकई दिखाई भी दिया जोकि एटीएस की सोसाइटी के पास में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'कैब चालक के हाथ जोड़े...घटनास्थल ढूंढने में लगे 40 मिनट'; पिता ने बताया युवराज दफ्तर से देर से क्यों आया? #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaAccident #SubahSamachar