Etah News: नोडल अधिकारी के बिगड़े बोल, नर्सिंग स्टाफ को दी गालियां ऑडियो वायरल
एटा। मेडिकल कॉलेज में तैनात नोडल अधिकारी की ओर से नर्सिंग स्टाफ को गालियां देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टाफ का आरोप है कि हम लोग ड्यूटी की उपस्थिति पंजिका जमा करने गए तो नोडल अधिकारी ने पहले तो लेने से मना कर दिया और जब कारण पूछा तो गालियां देते हुए पीटने का प्रयास भी किया।नर्सिंग स्टाफ के मुताबिक नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप आए दिन अभद्रता करते हैं। हर माह उपस्थिति पंजिका जमा करते समय नए नियम और नया फॉर्मेट जारी कर देते हैं। इसकी वजह से स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि मंगलवार को एक स्टाफ बॉय जब डॉ. प्रदीप के पास उपस्थिति पंजिका लेकर पहुंचा तो उन्होंने कहा कि दूसरे फॉर्मेट पर भरकर लाओ। जब कारण पूछा तो थोड़ी देर चुप रहने के बाद महिला स्टाफ के सामने ही गालियां देने लगे और पीटने का प्रयास भी किया। इसके कारण स्टाफ बॉय डरकर वहां से चला गया। डॉ. प्रदीप पहले भी विवादों में रहे हैं चाहे एक बीएचके में दो नर्सिंग स्टाफ को रखने का मामला हो या फिर इस प्रकार से गाली-गलौज करने की बात हो। सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:07 IST
Etah News: नोडल अधिकारी के बिगड़े बोल, नर्सिंग स्टाफ को दी गालियां ऑडियो वायरल #NodalOfficer'sFoulLanguage #AbusesNursingStaff #AudioGoesViral #SubahSamachar