Congress: 'मोदी की गले लगने वाली नीति मलयेशिया में नहीं दिखी', ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मलयेशिया में अब मोदी की हग्लोमैसी दिखाई नहीं देती। हग्लोमैसी यानी सार्वजनिक रूप से गले लगाकर दोस्ताना कूटनीति दिखाना। कांग्रेस को वो नीति नहीं दिखी। यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने दोहराया कि भारत रूसी तेल की खरीद घटा रहा है। कांग्रेस ने इसे मोदी की विदेश नीति पर अप्रत्यक्ष हमला बताया। ट्रंप ने शनिवार रात मलयेशिया के रास्ते एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा कि भारत पूरी तरह से रूसी तेल की खरीद बंद कर रहा है। यह दावा उन्होंने कम से कम छठी बार दोहराया। ट्रंप ने कहा कि भारत ने रूस से तेल आयात शून्य तक लाने का वादा किया है। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई आश्चर्य नहीं कि आज कुआलालंपुर में मोदी की हग्लोमैसी दिखाई नहीं दे रही है। ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में खराब AQI को लेकर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- वायु प्रदूषण अब दिमाग और शरीर पर सीधा हमला Last night, aboard Air Force One on the way to Kuala Lampur, President Trump repeated - for at least the sixth time - the claim that India is cutting down on the imports of Russian oil. This time he has said that India will zero the imports of Russian oil. No wonder Mr. Modi's… — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 26, 2025 मोदी के वर्चुअल शामिल होने पर विपक्ष का निशाना प्रधानमंत्री मोदी ने मलयेशिया में चल रहे आसियान शिखर सम्मेलन में इस बार वर्चुअल रूप से हिस्सा लेने का फैसला किया है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी ने यह कदम ट्रंप से सीधे मुलाकात से बचने के लिए उठाया। पार्टी ने कहा कि मोदी ट्रंप की हालिया टिप्पणियों से घिरे हुए हैं और आमने-सामने चर्चा में असहज हो सकते थे। कांग्रेस के अनुसार, मोदी का यह रुख भारत की विदेश नीति की अनिश्चित दिशा को दिखाता है। ये भी पढ़ें-बृजभूषण की बेटी ने मंच पर पढ़ी शायरी:बोलीं- पहलवान की बेटी हूं, हम लिख देते हैं इतिहास, पीठ पर वार नहीं करते ट्रंप के दावे और अंतरराष्ट्रीय संदर्भ ट्रंप ने कहा कि भारत जल्द ही रूस से तेल आयात को लगभग समाप्त कर देगा, लेकिन यह एक प्रक्रिया है और इसमें समय लगेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे चीन को भी ऐसा करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। ज्ञात हो कि रूस के कच्चे तेल के दो सबसे बड़े खरीदार भारत और चीन हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब वे मलयेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं, जहां कई देशों के नेता मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:43 IST
Congress: 'मोदी की गले लगने वाली नीति मलयेशिया में नहीं दिखी', ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर कांग्रेस का तंज #IndiaNews #National #Congress #NarendraModi #DonaldTrump #JairamRamesh #RussiaOil #India #AseanSummit #KualaLumpur #SubahSamachar
