Hamirpur (Himachal) News: आपातकालीन वार्ड के बाहर व्हीलचेयर नहीं, स्ट्रेचर बारिश के पानी से तर

हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आपातकालीन वार्ड के बाहर समय पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिल रही है। जिस कारण तीमारदार भी खासा परेशान हो रहे हैं। मरीजों का दर्द कम होने के बजाय बढ़ रहा है। समय : 12:00 बजे स्थान : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज। दोपहर को मरीजों को व्हीलचेयर नहीं मिली। वहीं स्ट्रेचर भी बहुत कम थे। एक-दो स्ट्रेचर थे, जिनमें बारिश का पानी गिरा हुआ था। तीमारदारों ने खुद ही स्ट्रेचर से पानी साफ किया। व्हीलचेयर की तलाश में तीमारदार भटकते रहे और एक-दूसरे से व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के बारे में जानकारी लेते दिखे। आपातकालीन वार्ड में 24 घंटे मरीजों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों को समय पर न व्हीलचेयर मिलती है और न ही कोई स्ट्रेचर दिखाई देता है।डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में करीब 300 बिस्तरों की व्यवस्था है। यहां पर जिला हमीरपुर के अलावा अन्य जिलों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं, जिस कारण इस अस्पताल में खासी भीड़ रहती है। मेडिकल कॉलेज में 20 से अधिक व्हीलचेयर हैं। वहीं स्ट्रेचर की संख्या भी 18 से अधिक है। कुछ बिल्कुल उपयोग योग्य नहीं हैं और कुछ खस्ताहाल हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन यह कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि तीमारदार व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को वार्ड में ही छोड़ देते हैं। -मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर हैं। हालांकि कई बार तीमारदार जब मरीजों के लिए दोनों ही चीजों का प्रयोग करते हैं, तो उन्हें वहीं पर छोड़ देते हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपातकालीन वार्ड के बाहर मरीजों को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा मिले।-डॉ. रमेश भारती, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आपातकालीन वार्ड के बाहर व्हीलचेयर नहीं, स्ट्रेचर बारिश के पानी से तर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar