UP: पत्नी को दी दर्दनाक मौत, इसलिए लाश के ऊपर पैर रखकर खड़ा रहा...पति की दरिंदगी सुन कांप उठेगा कलेजा
आगरा के सदर थाना पुलिस ने अटल चौक के पास पत्नी की गर्दन पैराें से दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। जेल जाने के दौरान उसके चेहरे पर कोई ग्लानि नजर नहीं आई। वह पुलिस से कहता रहा कि पत्नी बात नहीं सुनती थी,इसलिए मार डाला। पुलिस ने उसके पांच वर्ष के बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा है। परिजनों के आने पर बच्चे को सुपुर्द किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 05:30 IST
UP: पत्नी को दी दर्दनाक मौत, इसलिए लाश के ऊपर पैर रखकर खड़ा रहा...पति की दरिंदगी सुन कांप उठेगा कलेजा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #HusbandKillsWife #NoRemorse #DrunkCrime #ChildOrphaned #PoliceAction #AatlaChowk #HomelessCouple #आगराहत्या #पतिनेपत्नीकीहत्या #SubahSamachar
