NEET UG Exam Twice: क्या साल में दो बार होगी नीट परीक्षा? संसद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कही यह बात
NEET UG Exam Twice a Year:राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के पास वर्ष में दो बार अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह बात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। राज्य मंत्री भारती, सांसद रमेश चंद बिंद द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब दे रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2023, 22:43 IST
NEET UG Exam Twice: क्या साल में दो बार होगी नीट परीक्षा? संसद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कही यह बात #Education #National #NationalEligibilityCumEntranceTest #Neet #NeetUgExam #Nmc #MosBharatiPravinPawar #SubahSamachar