UP: उपकेंद्र से आपूर्ति ठप होने पर भी नहीं गुल होगी बिजली, इस शहर में नई व्यवस्था लागू, शहरवासियों को राहत
बरेली के 24 में से 20 बिजली उपकेंद्रों को आपस में जोड़ा गया है। यदि किसी उपकेंद्र से आपूर्ति ठप होती है तो तुरंत दूसरे उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। विद्युत निगम की इस नई व्यवस्था से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बालीपुर, दोहना और सिविल लाइंस ट्रांसमिशन सेंटर से शहर के उपकेंद्रों को बिजली दी जाती है। मेन लाइनों में फाल्ट होने पर उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो जाती है, जिसे ठीक करने में कई बार तो एक-एक दिन का वक्त लग जाता है। बारिश और आंधी में फाल्ट में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है। बीते जून में बारिश के कारण फाल्ट होने की वजह से एक बार तो सभी 24 उपकेंद्रों से आपूर्ति ठप हो गई थी। इसके बाद जुलाई में भी 15 उपकेंद्रों से आपूर्ति 24 घंटे ठप रही थी। इससे जनता का गुस्सा तक फूट पड़ा था। ऐसे में अब विद्युत निगम ने उपकेंद्रों को इंटरकनेक्ट कर दिया है। वहीं, शेष चार उपकेंद्रों को भी आपस में जोड़ने का काम तेजी से कराया जा रहा है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। यह उपकेंद्र एक-दूसरे से हैं जुड़े महानगर और सनसिटी उपकेंद्र को इंटरकनेक्ट किया गया है। इसी तरह डेलापीर व राजेंद्र नगर उपकेंद्र, कोहाड़ापीर को राजेंद्रनगर (आवास विकास) उपकेंद्र, शाहदाना को डीडीपुरम से जोड़ा गया है। इज्जतनगर उपकेंद्र को दुर्गानगर उपकेंद्र से जोड़ा गया है। हरूनगला को राधामाधव उपकेंद्र से अंडरग्राउंड जोड़ने का काम भी पूरा हो चुका है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के राधा माधव उपकेंद्र में 18 की जगह 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, जगतपुर उपकेंद्र को महानगर उपकेंद्र से भी इंटरकनेक्ट किया जा चुका है। मिशन कंपाउंड को कुतुबखाना उपकेंद्र, सुभाषनगर को मढ़ीनाथ उपकेंद्र से जुड़ा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 07:00 IST
UP: उपकेंद्र से आपूर्ति ठप होने पर भी नहीं गुल होगी बिजली, इस शहर में नई व्यवस्था लागू, शहरवासियों को राहत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PowerSubstation #PowerSupply #PowerCut #SubahSamachar