Etah News: आगरा रोड पर परवान न चढ़ा गड्ढा मुक्त अभियान

एटा। लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आगरा रोड पर कई जगह गड्ढे हैं जिन्हें अभी तक नहीं भरी गया है। रोडवेज बस स्टैंड से गुजरने वाले आगरा मार्ग पर पैचवर्क न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड से लेकर आगरा रोड चुंगी तक सड़क कई जगह टूट चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जबकि लोक निर्माण विभाग मार्ग पर पैचवर्क कर गड्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रहा है। बंद पड़े ज्वाला टॉकीज के पास ही गड्ढे बने हुए हैं इसकी वजह से वाहन हिचकोले खा रहे हैं। वहीं तिपहिया वाहनों के पलटने की आशंका बनी रहती है।दो माह पहले जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम किया गया था। सीवर लाइन पड़ने के बाद सड़क की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराई गई। दो माह बीतने के बाद ही जगह-जगह धंस गई। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: आगरा रोड पर परवान न चढ़ा गड्ढा मुक्त अभियान # #EtahNews #RoadNirman #NoPotholeFreeCampaignOnAgraRoad #SubahSamachar