Chamba News: एनएचपीसी में संविदा कर्मियों के नहीं बनी कोई नीति
छुट्टी करने पर काट लिया जाता है संविदा कर्मचारियों का वेतन : सुदेश ठाकुर20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल में चमेरा-दो के सभी कर्मचारी दर्ज करवाएंगे अपनी उपस्थितिसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। एनएचपीसी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए कोई भी नीति नहीं बन पाई है। इन्हें नियमित कर्मचारियों की तुलना में काफी कम वेतन दिया जाता है। छुट्टियों का कोई प्रावधान नहीं है। छुट्टी जाने पर वेतन काट लिया जाता है। एनएचपीसी मुनाफा देने वाला निगम है, लेकिन दुर्भाग्य से इसका हिस्सा मुनाफा पैदा करने वालों को नहीं दिया जाता है। यह बात चमेरा जल विद्युत परियोजना चरण-दो के प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन के दूसरे सम्मेलन के दौरान सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने कही । सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते स्थायी रूप से रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जो कि कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। क्योंकि संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों के बराबर कार्य करते हैं।लेकिन प्रबंधन सुविधा न देकर उनका शोषण कर रहा है। सम्मेलन में चार लेबर कोड के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। इसी के साथ 20 मई को हड़ताल करने का आह्वान किया गया है। 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल में चमेरा-दो के सभी कर्मचारी शामिल होंगे। सम्मेलन में 23 सदस्य कमेटी का चयन किया गया। जिसमें अयूब खान को अध्यक्ष, दिलीप कुमार को महासचिव, अजय व नेकराम सचिव, पंकज व खेमराज उप प्रधान, कैशियर जावेद खान को चुना गया। इसके अतिरिक्त कमल, रिंकू, संजय, यशपाल, लोकेंद्र, पवन, सपना देवी, शकुंतला, प्रवीण, विकी, रवि, दलजीत को कमेटी सदस्य चुना गया। इस सम्मेलन में 90 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 17:56 IST
Chamba News: एनएचपीसी में संविदा कर्मियों के नहीं बनी कोई नीति #NoPolicyForContractWorkersInNHPC #SubahSamachar