Kangra News: नगरोटा बगवां बाजार में नो पार्किंग जोन घोषित
धर्मशाला। नगरोटा बगवां में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। न्यू बस स्टैंड से गांधी ग्राउंड और सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन तक के मुख्य मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। यह आदेश जिला दंडाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत जारी किए गए हैं।आदेशों के अनुसार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक इस पूरे मार्ग पर किसी भी तरह के वाहन पार्क करने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि न्यू बस स्टैंड से पुलिस स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर दोपहिया, चार पहिया और अन्य वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से भारी भीड़भाड़ होती थी। इसके कारण यातायात में लगातार बाधा आ रही थी और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। यह आदेश क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने और आम जनता को जाम से निजात दिलाने के दृष्टिगत जारी किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:59 IST
Kangra News: नगरोटा बगवां बाजार में नो पार्किंग जोन घोषित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
