Dehradun News: बिना जांच के कार्यक्रम स्थल पर नहीं हो किसी का प्रवेश, ड्रोन पर प्रतिबंध
- नौ नवंबर को एफआरआई के आसपास ड्रोन के संचालन पर रोक - एडीजी ने ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफसंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। उत्तराखंड की रजत जयंती पर नौ नवंबर को एफआरआई में होने वाले कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसबल को एडीजी ने ब्रीफ किया। निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति बिना जांच के नहीं जा सके। इसके अलावा केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जांच के बाद जाने की अनुमति दी जाए। वहीं, नौ नवंबर को एफआरआई और उसके आसपास क्षेत्र में ड्रोन पर भी रोक लगाई गई। रेसकोर्स पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में एडीजी इंटेलीजेंस अभिनव कुमार ने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के हर पहलू से सतर्क नजर रखी जाए। आमजन के प्रवेश और निकासी के लिए बनाए गए प्वांइटों पर हर व्यक्ति की जांच कर पूर्व निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाए। कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर सामान न ले जाए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद निकलने वाली भीड़ के लिए पहले ही सुरक्षा कर ली जाए। सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही पहुंचें। वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले ही मार्ग का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि वीवीआईपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। वीवीआईपी रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि स्थानों की बीडीएस और डॉग स्कवॉड टीम से जांच कराई जाए। इस मौके पर एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:59 IST
Dehradun News: बिना जांच के कार्यक्रम स्थल पर नहीं हो किसी का प्रवेश, ड्रोन पर प्रतिबंध #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
