Delhi News: पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए जारी की अधिसूचनाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव की सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 10 नवंबर तक चलेगी। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि पहले दिन एक भी वार्ड में किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।जानकारी के अनुसार, वार्ड 35-मुंडका, 56-शालीमार बाग बी, 65-अशोक विहार, 74-चांदनी चौक, 76-चांदनी महल, 120-द्वारका बी, 128-दिचाऊं कलां, 139-नारायणा, 163-संगम विहार ए, 164-दक्षिणपुरी, 173-ग्रेटर कैलाश और 198-विनोद नगर में नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली। इस दौरान सभी वार्डों के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और उनके सहयोगी अधिकारी उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा।अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन जारी है। टिकट को लेकर खींचतान और रणनीति तय करने की प्रक्रिया के चलते नामों की घोषणा टल रही है। यही वजह रही कि पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने आगे नहीं आया। निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पहले दिन नामांकन में रुचि नहीं दिखाई। चुनाव आयोग के अधिकारियों का अनुमान है कि जैसे-जैसे प्रमुख पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगी, वैसे-वैसे नामांकन दाखिल करने की गति तेज होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन दाखिल #NoOneFiledNominationOnTheFirstDay. #SubahSamachar