ठंड के चलते कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में सोया हुआ न मिले : डीसी

रेवाड़ी। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शीतलहर और कड़ाके की ठंठ के मद्देनजर जरूरतमंदों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि ठंठ के चलते जिले में कोई भी व्यक्ति खुले में या सड़कों पर सोया हुआ न मिले। जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों में गर्ग कंबल, रजाई, गर्म पानी, भोजन आदि सहित आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। ताकि उन्हें ठंठ के मौसम में राहत मिल सके। वह मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों बारे समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में रेड क्रॉस भवन, बस स्टैंड व पटवार भवन में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई, जरूरतमंद व्यक्ति रेड क्रॉस भवन रेन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर 9991512394, बस स्टैंड रैन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर 8570033747 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद (9812433393) को निर्देश दिए कि वे पटवार भवन में रैन बसेरे को सात दिन के अंदर-अंदर चालू करवाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इसमें आश्रय लेकर सर्दी से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए 7988181404, कोसली में बाबा मुक्तेश्वरी मठ में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 9416261806 तथा बावल में पुराना फायर कार्यालय में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मोबाइल नंबर 9050544044 पर संपर्क किया जा सकता है।डीसी ने कहा कि जिले में जहां-जहां रैन बसेरे बने हुए हैं वे सभी खुले हुए होने चाहिए। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इनमें आश्रय ले सकें। रेवाड़ी में 3, बावल, धारूहेड़ा व कोसली में एक-एक रैन बसेरा है। इस दौरान कोई भी समाजसेवी, दानी सज्जन व इच्छुक व्यक्ति सर्दी से संबंधित गर्म कंबल, चादर, कपड़े, जूते इत्यादि दान करना चाहते हैं तो वे नेकी की दीवार नाम से संचालित केंद्र पर दान कर सकते हैं। उन्होंने शहर की गैर सरकारी व सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए कंबल आदि वितरित करें और इस पुण्य के कार्य में प्रशासन का सहयोग करते हुए सहभागी बनें।बैठक में एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, डीडीपीओ एचपी बंसल, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा, सचिव रेडक्रॉस मनोरंजन शर्मा, डीएसडब्ल्यूओ रेणु बाला, तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल आदि मौजूद रहे।----------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
DC Rewadi



ठंड के चलते कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में सोया हुआ न मिले : डीसी #DC #Rewadi #SubahSamachar