Una News: सर्दियों में एचआरटीसी की बसों में नहीं होना पड़ेगा परेशान

निगम ने बसों के शीशों और दरवाजों का मरम्मत कार्य करवाया शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब सर्दियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। निगम ने बसों के शीशों के साथ-साथ छतों और दरवाजों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को उपमंडलीय प्रबंधक ऊना भी कर्मशाला में पहुंचे और मरम्मत कार्य का जायजा लिया। दरअसल हाल में ऊना डिपो की एक बस की चालक सीट टूटने का मामला सामने आने के बाद एचआरटीसी के डीएम ने प्रदेश के सभी डिपो से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में मांगा है कि कितने बसों के शीशे टूटे हैं और कितनी बसों की छत खस्ताहाल हो गई है। इसको लेकर हर डिपो की बसों की बारी बारी मरम्मत की जानी है, ताकि लोगों को भी यातायात की परेशानी न हो और समय पर बसों की मरम्मत भी हो जाए। इन्हीं निर्देशों के बाद ऊना डिपो ने बसों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जिन बसों के शीशे टूटे थे, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही दरवाजों की भी मरम्मत की जा रही है। उपमंडलीय प्रबंधक ऊना सुरेश धीमान ने बताया कि यात्रियों के सफर को लेकर परिवहन विभाग गंभीर है। सर्दियों के दिनों में कोई परेशानी न आए। इसके लिए सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। जिन-जिन बसों के शीशे या दरवाजों में कुछ समस्या आई है। उन्हें जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सर्दियों में एचआरटीसी की बसों में नहीं होना पड़ेगा परेशान #NoMoreHasslesInHRTCBusesThisWinter #SubahSamachar