Cash-For-Jobs Scam: 'क्राइम ब्रांच पर भरोसा नहीं', AAP गोवा प्रमुख पालेकर ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की

गोवा में कथित कैश-फॉर-जॉब्स घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपी पूजा नाईक के नए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि उन्हें क्राइम ब्रांच की जांच पर भरोसा नहीं है और मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। गोवा आप प्रमुख अमित पालेकर ने शुक्रवार को कहा कि जिस मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके। उनके शब्दों में, 'हमें क्राइम ब्रांच पर कोई भरोसा नहीं। इस मामले में न्यायिक जांच जरूरी है।' (ये खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cash-For-Jobs Scam: 'क्राइम ब्रांच पर भरोसा नहीं', AAP गोवा प्रमुख पालेकर ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की #IndiaNews #National #Goa #GoaAapPresident #AmitPalekar #CrimeBranch #Cash-for-jobsScam #JudicialInquiry #PujaNaik #Multi-croreScam #SubahSamachar