Faridabad News: दिवाली पर नो कट, जगमग रहेगी स्मार्ट सिटी

फरीदाबाद बिजली विभाग ने बनाई विशेष योजना, तय हुई अधिकारियों की जवाबदेहीअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। इस बार दिवाली पर स्मार्ट सिटी के लोगों को बिजली कटौती की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। शहर को रोशनी से जगमग बनाए रखने के लिए बिजली विभाग ने विशेष तैयारी की है। विभाग ने प्रत्येक डिविजन और सब डिवीजन स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दिवाली के दिन बिजली की सप्लाई बिना किसी रुकावट के बनी रहे। हर सब डिवीजन में एक-एक अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है, जो अपने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की निगरानी करेंगे।बिजली निगम ने फरीदाबाद के चार डिविजनों और 24 सब-डिविजन में विशेष नियंत्रण व्यवस्था तैयार की है। सभी सब-डिविजनों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे ताकि किसी ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर तुरंत वैकल्पिक ट्रांसफार्मर लगाया जा सके। इसके अलावा शहरभर में पेड़ों की शाखाओं की छटाई भी बड़े पैमाने पर करवाई जाएगी ताकि बिजली के तारों से टकराकर किसी तरह की बाधा या शॉर्ट सर्किट की स्थिति न बने।ओवरलोड ट्रांसफार्मर की बढ़ेगी क्षमतात्योहारी सीजन में बिजली की खपत बढ़ने की संभावना को देखते हुए विभाग ने ओवरलोड रहने वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिन इलाकों में मांग ज्यादा रहती है वहां जरूरत के अनुसार 100 केवी और 200 केवी के ट्रांसफार्मर पहले से ही स्टॉक में रखे गए हैं। इंजीनियरिंग टीमें इन ट्रांसफार्मरों को मौके पर उपलब्ध कराने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत इंस्टॉल करने के लिए तैयार रहेंगी।नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन भी सक्रियत्योहार की अवधि में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, विभागीय हेल्पलाइन नंबरों को भी 24 घंटे सक्रिय रखा जाएगा ताकि उपभोक्ता किसी भी समय शिकायत दर्ज करा सकें। सभी शिकायतों की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी।दिवाली को लेकर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। - जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: दिवाली पर नो कट, जगमग रहेगी स्मार्ट सिटी #NoCutsOnDiwali #SmartCityWillRemainIlluminated #SubahSamachar