Chamoli News: नहीं आया कोई फरियादी, इंतजार करते रहे अधिकारी
पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में नहीं पहुंचा कोई भी व्यक्तिसंवाद न्यूज एजेंसीपोखरी। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर माह के प्रथम और तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया जाता है लेकिन तहसील दिवस पर जनता का भरोसा नहीं रहा। छह जनवरी को पोखरी में एसडीएम अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सभी विभागों के अधिकारी पहुंचे लेकिन कोई भी फरियादी नहीं आया।ऐसे में इंतजार करने के बाद अधिकारी लौट गए। मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से तहसील परिसर में अधिकारी लोगों का इंतजार करते रहे लेकिन शिकायत लेकर कोई नहीं आया। पोखरी तहसील में यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है। स्थानीय देवेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद सिंह, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत आदि का कहना है कि पूर्व में तहसील दिवसों पर लोगों की ओर से दी गई शिकायतों का अपेक्षित समाधान नहीं हो पाया है जिससे लोगों का अब इससे मोह भंग हो गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।कई शिकायतें हुईं दर्ज जखोली। सरकार जन-जन के द्वार के तहत मंगलवार को ब्लॉक जखोली की ग्राम पंचायत कोट बंगार में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में विभिन्न समस्याएं एवं शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस दौरान 30 से अधिक शिकायतें आईं जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उप जिलाधिकारी जखोली अनिल रावत ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत कोट बंगार में विभिन्न विभागों की ओर से अपने-अपने स्टाल भी लगाए गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:50 IST
Chamoli News: नहीं आया कोई फरियादी, इंतजार करते रहे अधिकारी #NoComplainantCameAndTheOfficialsKeptWaiting. #SubahSamachar
