Lakhimpur Kheri News: पांच दिन बाद भी नहीं लगा लापता युवक का सुराग

मितौली। थाना क्षेत्र के गांव हैदरनगर में अपनी भैंस को ढूंढने निकला अनूप कुमार (18) रहस्यमय ढंग से शनिवार को लापता हो गया था। उनके पिता रामसहाय की तहरीर पर पुलिस ने उसी दिन गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन पांचवें दिन भी सुराग नहीं लग पाया है। बुधवार सुबह ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर आसपास के खेतों, झाड़ियों व ताल-तलैया में उसकी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीण बताते हैं कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: पांच दिन बाद भी नहीं लगा लापता युवक का सुराग #NoClueFoundAboutTheMissingYouthEvenAfter5Days #SubahSamachar