टूटी सड़क पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, विद्यार्थी परेशान
दौराला। कई गांवों और लावड़ रोड तक जाने वाला सिवाया-भराला संपर्क मार्ग बदहाल है। जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। मार्ग पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इनमें वाहन हिचकौले खाते हुए निकलते हैं। साथ ही यहां स्थित स्कूली बच्चों को भी परेशानी और हादसे का डर बना रहता है। सिवाया गांव से भराला की ओर जाने वाला रास्ता भराला के अलावा पनवाड़ी, इकलौता, अझौता, मीठेपुर, देदवा व लावड़ रोड को भी जोड़ता है। इस मार्ग से टोल टैक्स बचाने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इस कारण यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर दो-तीन स्कूल भी हैं। विद्यार्थियों को प्रतिदिन मार्ग पर हो रहे गड्ढों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को हुई बारिश के कारण मार्ग पर जलभराव हो गया। इस कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से भी कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:37 IST
टूटी सड़क पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, विद्यार्थी परेशान #NoAttentionIsBeingPaidToTheBrokenRoad #StudentsAreTroubled #SubahSamachar