NMACC: न्यूयॉर्क में होने वाला एनएमएसीसी इंडिया वीकेंड किन्हीं कारणों से हुआ स्थगित, जानें कब होगा आयोजन

न्यूयॉर्क शहर में एनएमएसीसी की तरफ से आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम एनएमएसीसी इंडिया वीकेंड अब किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया है। पहले यह इवेंट 12 सितंबर को होने वाला था, जिसे टाल दिया गया है। एनएमएसीसी ने दी आधिकारिक जानकारी नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "पिछले कई महीनों से, हमने इस उत्सव में अपना पूरा दिल लगा दिया था। भारत की कुछ सबसे असाधारण प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम करते हुए, ताकि हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और रचनात्मकता का एक अंश न्यूयॉर्क में लाया जा सके। हर विवरण को प्यार से तैयार किया गया था, और आप में से कई लोग हमारे साथ इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं। हम साथ मिलकर इस जादुई अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, यही इस निर्णय को और भी कठिन बना देता है।" साथ ही बतााय कि जिन्होंने भी टिकट खरीदे हैं उन्हें पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। हालांकि आपको बताते चलें कि अभी तक किसी नई तारीख का एलान नहीं हुआ है। View this post on Instagram A post shared by NMACC India Weekend (@nmacc.indiaweekend)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NMACC: न्यूयॉर्क में होने वाला एनएमएसीसी इंडिया वीकेंड किन्हीं कारणों से हुआ स्थगित, जानें कब होगा आयोजन #Entertainment #National #Nmacc #NmaccIndiaWeekend #NmaccIndiaWeekendPostponed #NitaAmbani #SubahSamachar