निठारी कांड: 18 साल बीते..सवाल फिर वही, आखिर गुनहगार कौन? परिजन बोले- बेटी रही न पैसा; इंसाफ की उम्मीद भी खत्म
नोएडा के निठारी गांव की गलियों में आज भी सन्नाटा बोलता है। वही निठारी, जिसने कभी देश को हिला देने वाला कांड देखा था। निठारी की कोठी नंबर डी-5 में रहने वाले मोनिंदर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली पर बच्चों की बेरहमी से हत्या और अवशेष को घर के पीछे दफनाने का आरोप था। अब जब दोनों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, तो एक बार फिर उस दर्दनाक याद ने गांव में सन्नाटा फैला दिया है। उन घरों में जहां कभी बच्चों की खिलखिलाहट गूंजती थी, अब सिर्फ दर्द की परछाइयां बची हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 11:49 IST
निठारी कांड: 18 साल बीते..सवाल फिर वही, आखिर गुनहगार कौन? परिजन बोले- बेटी रही न पैसा; इंसाफ की उम्मीद भी खत्म #CityStates #Noida #UttarPradesh #NithariCase #NithariKand #SurendraKoli #SubahSamachar
