U23 World Championship: पहलवान नीशू, पुलकित और सृष्टि सेमीफाइनल में हारीं, अब कांस्य पदक हासिल करने का मौका
भारतीय महिला पहलवानों ने अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन किया। नीशू, पुलकित और सृष्टि अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में हार गईं जिससे वे अब कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। नीशू (55 किग्रा) ने जापान की मो कियूका को 6-2 से हराने के बाद किरा सोलोबचुक पर 10-1 से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन तुर्किये की तुबा देमिर ने अंतिम चार में उन्हें 6-4 से हरा दिया। पुलकित (65 किग्रा) ने दोनों जीत तकनीकी श्रेष्ठता से हासिल की। उन्होंने कनाडा की मारिया सावियाक (10-0) और तुर्किये की बेयजा अक्कस (18-8) को हराया लेकिन सेमीफाइनल में एलिजावेटा पेटिलियाकोवा से 6-9 से पराजित हो गईं। सृष्टि ने 68 किग्रा वर्ग में कनाडाई पहलवान एंजेलिना एलिस टोडिंगटन को तकनीकी श्रेष्ठता (12-2) के आधार पर हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की मनोला स्कोबेल्स्का पर 6-3 से आसान जीत दर्ज की। पर एलिना शेवचेंको ने सृष्टि पर 10-6 से जीत हासिल की। वहीं, नेहा शर्मा ने 57 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वह रोमानिया की जॉर्जियाना लिर्का (6-0) और कजाकिस्तान की निलुफर रैमोवा (5-0) को हराने के बाद जापान की अकारी फुजिनामा से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गईं। नेहा को हालांकि फुजिनामा के सेमीफाइनल में जीतने से रेपचेज से मौका मिलेगा। हैनी कुमारी (50 किग्रा), दीक्षा मलिक (72 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गई जबकि प्रिया 76 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:38 IST
U23 World Championship: पहलवान नीशू, पुलकित और सृष्टि सेमीफाइनल में हारीं, अब कांस्य पदक हासिल करने का मौका #Sports #International #Nishu #Pulkit #Srishti #U23WorldWrestlingChampionships #SubahSamachar
