Bareilly News: निर्मल ग्राम पंचायत भरतौल ने फिर बढ़ाया जिले का मान, शासन ने किया पुरस्कृत
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बरेली की निर्मल ग्राम भरतौल ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। पंचायत विकास एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) में उत्कृष्ट कार्य के लिए शासन ने ग्राम पंचायत को सम्मान से नवाजा है। लखनऊ के लोहिया भवन में सोमवार को प्रदेश सरकार के पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर और शासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुरस्कार सौंपा। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने की जानकारी पर प्रधान को विशिष्ट कार्यों के लिए सराहा। प्रधान प्रवेश और सचिव विवेक गंगवार ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रदेश के अन्य प्रधानों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। बता दें कि भरतौल को वर्ष 2007 में निर्मल ग्राम पुरस्कार तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने सौंपा था। तब से अब तक 14 अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते दिनों प्रधान से सीधे संवाद किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:11 IST
Bareilly News: निर्मल ग्राम पंचायत भरतौल ने फिर बढ़ाया जिले का मान, शासन ने किया पुरस्कृत #CityStates #Bareilly #Government #Bharataul #SubahSamachar
