Balrampur News: 1.08 करोड़ से कोटे की नौ दुकानें बनाई जा रहीं मॉडल

बलरामपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत संचालित कोटे की नौ दुकानों को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। एक दुकान के निर्माण पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सभी दुकानों का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत उतरौला ब्लॉक की 116 ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकान का संचालन हो रहा है। कोटे की दुकान से 2,40,227 पात्र गृहस्थी और 10,308 अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति माह राशन वितरित किया जाता है।गली में नहीं, सड़क किनारे होंगी मॉडल दुकानेंखाद्यान्न की डोर स्टेप आपूर्ति के दौरान राशन पहुंचाने में हो रही परेशानी को देखते हुए आपूर्ति विभाग कंट्रोल की दुकानों को सड़क के किनारे स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही शासन ने ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए कंट्रोल की दुकानों को मॉडल दुकान के रूप में तैयार करने की योजना बनाई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित दर की दुकानों (कंट्रोल की दुकानों) का निर्माण पंचायत, मनरेगा व आपूर्ति विभाग की निगरानी में होगा। गांव में 484 वर्ग फीट क्षेत्रफल में संभागीय खाद्य नियंत्रक की ओर से प्रेषित मानचित्र के आधार पर दुकान तैयार की जाएगी।बहुउद्देशीय होंगी कंट्रोल की दुकानेंसरकारी सस्ते गल्ले (कंट्रोल) की दुकानें बहुउद्देशीय होंगी। एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को जरूरत की कई सुविधाएं मिलेंगी। दुकान में ही राशन रखने के लिए गोदाम और सीएससी (जनसेवा केंद्र) के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा, ताकि गांव के लोगों को रुपये निकालने, बिजली का बिल जमा करने और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी मिल सकें। हाईटेक मॉडल दुकानों पर भविष्य में रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराने की योजना है।सदर ब्लॉक में कोटे की नौ दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में बनाया जाना है। इसमें से सात का निर्माण पूर्ण हो चुका है। एक के विवादित होने के कारण काम रुका है, जबकि दो मॉडल शॉप को हैंडओवर भी किया जा चुका है। - मनोज कुमार, सदर बीडीओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: 1.08 करोड़ से कोटे की नौ दुकानें बनाई जा रहीं मॉडल #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar