Meerut News: नौ खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना

मोदीपुरम। वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स की टीम से नौ खिलाड़ी 16वीं कूड़ो राष्ट्रीय, 5वीं फेडरेशन कप, 17वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक इनडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में आयोजित की जाएगी। रविवार को अंश मलिक, संकल्प पाठक, आरव दहिया, अर्नव पाल, सौरभ यादव, दिव्यांश चौधरी,तानिया मलिक, आरव पाल, अदम्य मित्तल कोच सागर कश्यप के साथ रवाना हुए। खिलाड़ियों के रवाना होने पर वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के पदाधिकारियों और परिजनों ने बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नौ खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना #NinePlayersLeftToParticipateInTheCompetition #SubahSamachar