Mandi News: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर नौ और फुटओवर ब्रिज बनेंगे

मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौ और नए फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। गड़ामोड़ से जड़ोल तक प्रस्तावित इन ब्रिजों को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की मंडी इकाई को इन फुटओवर ब्रिजों की स्वीकृति हाल ही में प्राप्त हुई है।भटेड़, धरर्सणी, कल्लार, भजवानी, पलथी, सन्नौर और अमर सिंह पूरा जैसे गांवों में स्थापित होने वाले इन नौ फुटओवर ब्रिजों पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले किरतपुर-मनाली फोरलेन पर करीब 18 फुट ओवरब्रिजों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। इनमें से अधिकांश का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और कई लांच भी हो चुके हैं।फुटओवर ब्रिज बनने से पैदल चलने वालों, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को फोरलेन पार करने में काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका को भी कम किया जा सकेगा। पैदल यात्रियों को अब वाहनों के तेज बहाव के बीच सड़क पार करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे सड़क सुरक्षा मजबूत होगी।27 फुटओवर ब्रिज से सजेगा किरतपुर-मनाली फोरलेनएनएचएआई ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए इन ब्रिजों का निर्माण करवाया जा रहा है। सभी स्थानों का चयन स्थानीय आवश्यकताओं और तकनीकी अध्ययन के आधार पर किया गया है। एनएचएआई के अनुसार किरतपुर से नेरचौक तक नौ फुटओवर ब्रिज और पंडोह से मनाली तक नौ ब्रिजों का कार्य प्रगति पर है। अब गड़ामोड़ से जड़ोल तक नौ और फुटओवर ब्रिज स्वीकृत हुए हैं, जिससे फोरलेन पर इनकी कुल संख्या 27 हो जाएगी।नौ नए फुटओवर ब्रिज ग्रामीणों की मांग पर बनाए जाएंगे। इनकी स्वीकृति मिल चुकी है, ताकि लोग सुरक्षित रूप से फोरलेन पार कर सकें और हादसों से बचाव हो सके। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया जा रहा है। -वरुण चारी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई मंडी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 00:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर नौ और फुटओवर ब्रिज बनेंगे #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar