निक्की हत्याकांड: बेडरूम, रसोई और आंगन... जले कपड़े से थिनर की बोतल और लाइटर तक; इन बिंदुओं से सुलझेगी कहानी
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली के सिरसा गांव की निक्की हत्याकांड की गुत्थी फॉरेंसिक रिपोर्ट, डिजिटल सबूत और गवाहों के बयानों से सुलझेगी। पुलिस की टीम इन बिंदुओं पर जांच कर रही है। निठारी केस और आरुषि हत्याकांड से सबक लेते हुए पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। मामले की जांच कर रही टीम के मुताबिक, घटनास्थल का निरीक्षण सबसे अहम है। बिस्तर, रसोई, गैस चूल्हा और आंगन का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है। घर से मिट्टी का नमूना, जले कपड़े, थिनर की बोतल और लाइटर भी अहम हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:44 IST
निक्की हत्याकांड: बेडरूम, रसोई और आंगन... जले कपड़े से थिनर की बोतल और लाइटर तक; इन बिंदुओं से सुलझेगी कहानी #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar